छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल-व्यापमं ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रवेश और पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन किया है। इसके अनुसार पी.ए.टी, पी.व्ही.पी.टी., बीएससी (कृषि), बीएससी (उद्यानिकी), पशुपालन में डिप्लोमा और मत्स्यिकी विज्ञान में डिप्लोमा संबंधी प्रवेश परीक्षाएं अब नौ जून को होगी। इसके अलावा प्री.बी.ए.बी.एड. और प्री बी.एससी बी.एड. की परीक्षा भी नौ जून को आयोजित की जाएगी। वहीं, पी.ई.टी, प्री.एम.सी.ए. और पी.पी.एच.टी. की परीक्षा तेरह जून को होंगी। पी.पी.टी. और टी.ई.टी पात्रता परीक्षा तेईस जून को होगी। वहीं, प्री.बी.एड. और प्री डीएलएड की परीक्षा तीस जून को होगी। इसके अलावा बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग की परीक्षा चौदह जुलाई को होंगी।
Site Admin | मई 2, 2024 8:58 अपराह्न
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल-व्यापमं ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रवेश और पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में किया संशोधन
