छत्तीसगढ़ : विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के तहत आज फूल रथ की अंतिम परिक्रमा होगी। इस रथ में मां दंतेश्वरी के छत्र को रखकर गोलबाजार और मिताली चौक होते हुए वापस सिंहड्योढ़ी के पास लाया जाएगा। इसके बाद रथ से मांई जी के छत्र को उतारकर मंदिर में रखा जाएगा। बस्तर दशहरे के तहत आज बेल पूजा विधान संपन्न हुआ। इस विधान में जगदलपुर के पास स्थित सरगीपाल गांव के बेल चबूतरा में बेल के पेड़ की विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद वहां से बेल फल को लाकर मां दंतेश्वरी मंदिर में रखा गया। कल रात दंतेश्वरी मंदिर के पुजारी, मांझी और चालकी, बेल देवियों को निमंत्रण देने गए थे। मंदिर के पुजारी के मुताबिक बस्तर दशहरा में यह रस्म वर्ष सत्रह सौ सत्ताईस से अदा की जा रही है।
Site Admin | अक्टूबर 10, 2024 7:27 अपराह्न
छत्तीसगढ़ : विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के तहत आज फूल रथ की अंतिम परिक्रमा होगी
