छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने राज्य सरकार पर धान की सुरक्षा और रखरखाव समेत कई मुद्दों को लेकर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की मिलिंग कराने और उसकी सुरक्षा तथा रखरखाव में राज्य सरकार असफल साबित हुई है, जिससे एक हजार करोड़ रूपये से अधिक का धान बर्बाद हो रहा है। रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉक्टर महंत ने प्रदेश के लगभग सभी जिलों के आंकडे़ पेश किए और बताया कि सबसे ज्यादा नुकसान मुंगेली जिले में हुआ है। यहां के धान खरीदी केन्द्रों में लगभग छब्बीस करोड़ रूपये की लागत का पैंसठ हजार क्विंटल से ज्यादा धान खराब हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले को विधानसभा सत्र में उठाएगी और लोकायुक्त में इसकी शिकायत करेगी।
Site Admin | सितम्बर 4, 2024 7:15 अपराह्न
छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने राज्य सरकार पर धान की सुरक्षा और रखरखाव समेत कई मुद्दों को लेकर आरोप लगाए
