छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया ने बालोद में महिलाओं और बच्चों की गुमशुदगी का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि तस्करी के लिए कई ठेकेदार और दलाल सक्रिय हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जवाब में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक, गुम लोगों की खोजबीन के लिए ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। गुमशुदा इंसान की खोजबीन के लिए एसओपी भी जारी की जाती है।
वहीं, आज सदन में सरकारी डॉक्टरों के घर से प्रैक्टिस करने का मुद्दा भी उठा। सत्तापक्ष के विधायक भैयालाल रजवाड़े ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में आने वाला हर केस रेफर किया जा रहा है। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि यह चिंता जायज है। पंद्रह दिन के भीतर बैकुंठपुर जिला अस्पताल में सिविल सर्जन, एनेस्थीसिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ और दूसरे डॉक्टर पदस्थ किए जाएंगे।
Site Admin | जुलाई 24, 2024 8:58 अपराह्न
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया ने बालोद में महिलाओं और बच्चों की गुमशुदगी का मामला उठाया
