छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वर्तमान वित्तीय वर्ष का आर्थिक सर्वेक्षण सदन के पटल पर रखा। वित्तमंत्री ने बताया कि आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार इस साल छत्तीसगढ़ के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में वृद्धि दर सात दशमलव पांच एक प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। यह वृद्धि राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार राज्य में प्रति व्यक्ति आय में नौ प्रतिशत से अधिक वृद्धि अनुमानित है। वर्ष दो हजार तेईस-चौबीस में राज्य में प्रति व्यक्ति आय करीब एक लाख उनचास हजार थी, जो इस वर्ष बढ़कर लगभग एक लाख तिरसठ हजार होने का अनुमान है। वित्तमंत्री ने कहा कि राज्य में तीनों प्रमुख सेक्टर – कृषि, उद्योग और सेवा क्षेत्र में वृद्धि देखने को मिल रही है। इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।