छत्तीसगढ़ विधानसभा के परिसर में आज संसदीय रिपोर्टिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के शुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही से आमजनों को अवगत कराने में संसदीय पत्रकार बड़ी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार कड़ी मेहनत से विधानसभा की कार्यवाही को कवर करते हैं, जिससे आमजन यह जान पाते हैं कि विधायकों द्वारा उनके मुद्दों को गंभीरता से उठाया जा रहा है।
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने संसदीय पत्रकारिता की महत्ता बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की पच्चीस वर्षों की स्वर्णिम यात्रा में पत्रकारों का योगदान अतुलनीय रहा है। उन्होंने कहा कि संसदीय पत्रकारिता अत्यंत संवेदनशील दायित्व है, जो सदन की गोपनीयता, अनुशासन और गरिमा को बनाए रखते हुए जनता तक सटीक और निष्पक्ष जानकारी पहुंचाने का कार्य करती है।
कार्यशाला को नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समयबद्धता और सजगता के साथ लोकतंत्र के संवाहक होते हैं।
इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप और विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे।
कार्यशाला को राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी और आई.आई.एम.सी. के पूर्व महानिदेशक संजय द्विवेदी ने भी संबोधित किया।