छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र चौबीस फरवरी से शुरू होगा। सत्र के दौरान कुल सत्रह बैठकें होंगी। इस दौरान राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष दो हजार पच्चीस-छब्बीस का बजट पेश किया जाएगा।
बजट सत्र से पहले ही विधायकों ने विभिन्न मुद्दों पर सवाल दाखिल किए हैं। सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों ने कुल एक हजार आठ सौ बासठ सवाल लगाए हैं, जिनमें से अधिकांश ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत किए गए हैं। इनमें नौ सौ तैंतालीस तारांकित और आठ सौ इकहत्तर अतारांकित प्रश्न शामिल हैं।
सत्र के पहले दिन राज्यपाल रमेन डेका का अभिभाषण होगा। बजट सत्र का समापन इक्कीस मार्च को होगा।