छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग-पीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को संघ लोक सेवा आयोग-यूपीएससी की तर्ज पर पारदर्शी बनाने के संबंध में सुझाव देने के लिए आयोग गठित कर दिया गया है। यूपीएससी के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर प्रदीप कुमार जोशी इसके अध्यक्ष बनाए गए हैं।
इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार यह आयोग परीक्षा आयोजन का वार्षिक कैलेंडर बनाने और परीक्षार्थियों में आयोग के प्रति विश्वसनीयता बनाने के लिए भी सुझाव देगा।