छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा-दो हजार तेईस का परिणाम जारी कर दिया है। रविशंकर वर्मा ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही दूसरे स्थान पर मृणमयी शुक्ला, तीसरे स्थान पर आस्था शर्मा, चौथे स्थान पर किरण राजपूत और नंदिनी ने पांचवा स्थान हासिल किया है।
गौरतलब है कि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा इस वर्ष चौबीस से सत्ताईस जून के बीच आयोजित की गई थी, जबकि साक्षात्कार अट्ठारह से अट्ठाईस नवंबर के बीच हुए थे। साक्षात्कार के लिए कुल सात सौ तीन अभ्यर्थियों को चिन्हांकित किया गया, जिनमें से सभी ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के आधार पर सात सौ तीन अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की गई है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के कंधे पर छत्तीसगढ़ के विकास की महती जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने उम्मीद जताई है कि राज्य सेवा परीक्षा में चयनित युवा शासकीय सेवा में आकर पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा करेंगे।
आकाशवाणी समाचार से बातचीत करते हुए रविशंकर वर्मा ने राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं से कहा कि परीक्षा की तैयारी एकाग्रता और धैर्यपूर्वक करें, तभी सफलता मिलेगी।