छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-दो हजार तेईस के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में तीन हजार पांच सौ संतानवे उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से सात सौ तीन अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए हुआ है। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाईट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
अभ्यर्थियों को अपने साक्षात्कार से एक दिन पहले मूल दस्तावेज सत्यापन के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में उपस्थित होना होगा। जिन अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार से एक दिन पहले दस्तावेज सत्यापन नहीं कराया जायेगा, उन्हें साक्षात्कार में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जायेगी। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तिथि और विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाईट पर जारी की जाएगी।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने पिछले साल दो हजार तेईस में सत्रह विभिन्न सेवाओं के दो सौ बयालीस पदों में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। जिसकी प्रारंभिक परीक्षा ग्यारह फरवरी दो हजार चौबीस को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में एक लाख अंठावन हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे।