आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया जारी है। इस बीच, छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट के लिए आज दो प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। इनमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के फूलसिंग कचलाम और बहुजन समाज पार्टी के आयतुराम मंडावी शामिल हैं। गौरतलब है कि प्रदेश की बस्तर लोकसभा सीट के लिए पहले चरण के तहत आगामी 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए शासकीय अवकाश के दिनों को छोड़कर आगामी 27 मार्च तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है।
Site Admin | मार्च 22, 2024 8:06 अपराह्न
छत्तीसगढ़: लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया जारी
