मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 4, 2024 7:06 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर अटल नगर में राज्योत्सव और राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज से नवा रायपुर अटल नगर में राज्योत्सव और राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। छह नवंबर तक चलने वाले इस राज्योत्सव का उद्घाटन अब से कुछ देर बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव करेंगे। राज्योत्सव में ख्याति प्राप्त कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे।

 

वहीं, शासकीय योजनाओं और उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। राज्योत्सव के पहले दिन आज बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक शान की प्रस्तुति होगी। वहीं, रिखी क्षत्रीय की टीम द्वारा बारह लोक नृत्य की झलकियां, महेन्द्र चौहान और साथियों द्वारा आदिवृंदम, सुनील सोनी तथा उनकी टीम द्वारा क्षेत्रीय नृत्य संगीत और विद्या वर्चस्वी द्वारा नाम रामायण की प्रस्तुति दी जाएगी।

 

राज्योत्सव मेला ग्राउंड में आयोजित होने वाले राज्योत्सव और राज्य अलंकरण समारोह में रायपुर से आयोजन स्थल तक आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बीआरटीएस बसों की सुविधा प्रदान की गई है। यह बसें रायपुर से सुबह ग्यारह बजे से रात नौ बजे तक हर आधे घंटे के अंतराल में चलेंगी।
राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कल पांच नवम्बर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

 

रायपुर आरटीओ ऑफिस आम जनों की सुविधा के लिए अगले तीन दिन राज्योत्सव स्थल तूता में लर्निंग लाइसेंस बनाएगा। इसके लिए आरटीओ कार्यालय द्वारा राज्योत्सव स्थल पर स्टॉल लगाया गया है। वाहन चलाने के लिए लर्निंग लाइसेंस बनवाने वाले ज़रूरी दस्तावेज के साथ स्टॉल में लाइसेंस बनवा सकते हैं।