मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 3, 2024 7:22 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कल 4-6 नवंबर तक नवा रायपुर अटल नगर में राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कल 4 से 6 नवंबर तक नवा रायपुर अटल नगर में राज्योत्सव और राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। राज्योत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं, छह नवंबर को समापन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे और राज्य अलंकरण समारोह के तहत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगां को सम्मानित करेंगे।

राज्योत्सव में ख्याति प्राप्त कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। वहीं, शासकीय योजनाओं और उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। राज्योत्सव के पहले दिन कल बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक शान की प्रस्तुति होगी। वहीं, रिखी क्षत्रिय की टीम द्वारा बारह लोक नृत्य की झलकियां, महेन्द्र चौहान और साथियों द्वारा आदिवृंदम, सुनील सोनी तथा उनकी टीम क्षेत्रीय नृत्य संगीत और विद्या वर्चस्वी द्वारा नाम रामायण की प्रस्तुति दी जाएगी।

राज्योत्सव मेला ग्राउंड में कल से आयोजित होने वाले राज्योत्सव और राज्य अलंकरण समारोह में रायपुर से आयोजन स्थल तक आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बीआरटीएस बसों की सुविधा प्रदान की गई है। यह बसें रायपुर से सुबह ग्यारह बजे से रात नौ बजे तक हर आधे घंटे के अंतराल में चलेंगी।