मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 19, 2024 7:35 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आबकारी अधिकारियों की टीम ने बिलासपुर जिले की अट्ठारह मदिरा दुकानों में दबिश देकर की जांच-पड़ताल की

छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आबकारी अधिकारियों की टीम ने बिलासपुर जिले की अट्ठारह मदिरा दुकानों में दबिश देकर की जांच-पड़ताल की। गौरतलब है कि बिलासपुर जिले में संचालित मदिरा दुकानों की व्यवस्था को लेकर विभिन्न माध्यमों और टोल-फ्री नंबर से शासन को लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। शासन ने प्रबंध संचालक श्यामलाल धावड़े के नेतृत्व में राज्य मुख्यालय में पदस्थ वरिष्ठ आबकारी अधिकारियों, सी.एस.एम.सी.एल. और सी.एस.बी.सी.एल. के अधिकारियों की टीम गठित की है, जो लगातार यह कार्रवाई कर रही है।