छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के नये अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री तोमर ने रायपुर स्थित युवा आयोग कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ ही मंत्री रामविचार नेताम, केदार कश्यप, टंकराम वर्मा और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस मौके पर श्री तोमर ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को विकसित बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी और वे इस उद्देश्य के लिए युवाओं की सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे।
Site Admin | अक्टूबर 5, 2024 7:36 अपराह्न
छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के नये अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने पदभार ग्रहण कर लिया
