अक्टूबर 9, 2024 7:46 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ राज्य नोडल एजेंसी द्वारा आयुष्मान भारत जनआरोग्य योजना में निजी अस्पतालों द्वारा लापरवाही का मामला सामने आया

छत्तीसगढ़ राज्य नोडल एजेंसी द्वारा आयुष्मान भारत जनआरोग्य योजना में निजी अस्पतालों द्वारा लापरवाही का मामला सामने आया है। इसके अंतर्गत रायपुर के दो निजी अस्पतालों पर कार्रवाई की गई है। इनमें से एक अस्पताल का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। वहीं, दूसरे अस्पताल पर इकतीस लाख बत्तीस हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही तीन महीने के लिए इस अस्पताल को योजना से निलंबित कर दिया गया है। राज्य नोडल एजेंसी को दोनों अस्पतालों के विरूद्ध अनावश्यक पैकेज ब्लॉक करने, अनावश्यक आई.पी.डी. और आई.सी.यू. के पैकेज ब्लॉक करने, योजना का लाभ देने से मना करने और अतिरिक्त नगद राशि लिए जाने जैसी शिकायतें मिली थीं, जिससके कारण अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन अस्पतालों पर कार्रवाई की गई है।