सितम्बर 7, 2024 8:36 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में 9 सितंबर को बलराम जयंती और किसान दिवस मनाया जाएगा

छत्तीसगढ़ में 9 सितंबर को बलराम जयंती और किसान दिवस मनाया जाएगा। रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। वहीं, समारोह की अध्यक्षता कृषि मंत्री रामविचार नेताम करेंगे। समारोह के मुख्य वक्ता भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी होंगे।

जानकारी के अनुसार बलराम जयंती राज्य के सभी सत्ताईस कृषि विज्ञान केन्द्रों में भी मनाई जाएगी। इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में ‘‘प्राकृतिक एवं गौ आधारित कृषि’’ विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

 

इस कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा किसानों को ‘‘प्राकृतिक और गौ आधारित कृषि’’ की संकल्पना, इसकी प्रविधि तथा इससे होने वाले लाभों से अवगत कराया जाएगा। इस कार्यशाला में राज्य के विभिन्न जिलों से दो हजार से अधिक किसान शामिल होंगे।