छत्तीसगढ़ में छह जुलाई को मोहर्रम श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाएगा। इससे पहले, विभिन्न जगहों पर तकरीर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, कारीगर ताजिए को अंतिम रूप देने में लगे हैं। भिलाई के खुर्सीपार में दस दिवसीय शिया तकरीर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। तकरीर कार्यक्रम के दौरान अंजुमन हुसैनिया कमेटी द्वारा समाज की होनहार बालिकाओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। कमेटी के सदस्य कमालुद्दीन अशरफी ने बताया कि यह कार्यक्रम कई वर्षों से आयोजित किया जा रहा है।
Site Admin | जुलाई 4, 2025 7:42 अपराह्न
छत्तीसगढ़ में 6 जुलाई को मोहर्रम श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाएगा