मार्च 18, 2024 7:52 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां पूरी

छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पहले चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी। इसी के साथ नामांकन पत्र भरने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। 27 मार्च तक नामांकन भरे जा सकेंगे। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 30 मार्च तक नाम वापस ले सकेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि नाम-निर्देशन पत्र लोकसभा के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अधिसूचित जगह पर ही लिए जाएंगे। नाम-निर्देशन के लिए अभ्यर्थी के केवल तीन वाहनों को ही नामांकन केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में प्रवेश की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि नाम-निर्देशन के लिए जमानत की राशि आरक्षित वर्ग-अनूसचित जाति-जनजाति के लिए 12 हजार 500 रूपये और सामान्य वर्ग के लिए 25 हजार रूपये होगी। नामांकन कक्ष में अभ्यर्थी सहित कुल पांच व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। आयोग द्वारा ऑनलाइन नाम-निर्देशन और शपथ पत्र की वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसमें नामांकन पत्र और शपथ पत्र की प्रविष्टियां करके उनका मुद्रण और निष्पादन कर अभ्यर्थी को नाम-निर्देशन रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। श्रीमती कंगाले ने बताया कि एक अभ्यर्थी अधिकतम नाम-निर्देशन का चार सेट प्रस्तुत कर सकता है। अभ्यर्थी को नाम-निर्देशन पत्र के साथ अपना नवीनतम फोटो भी देना होगा। इसके अलावा अभ्यर्थी को निर्धारित प्रारूप में अपनी संपत्तियों, देनदारियों और आपराधिक प्रकरणों के संबंध में शपथ पत्र भी संलग्न करना अनिवार्य होगा।