मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 3, 2024 8:47 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में 1,106 किलोमीटर सड़कों के सर्वेक्षण और डीपीआर के लिए 35 करोड़ रुपए

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आज रायपुर में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्गां के उन्नयन और चौड़ीकरण के अट्ठारह कार्यां के लिए तीन हजार तीन सौ इक्कीस करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। यह पिछले पांच वर्षों की तुलना में लगभग चार गुना अधिक है।

 

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि डबल इंजन की सरकार होने का लाभ अब छत्तीसगढ़ की जनता को मिलना शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में 1,106 किलोमीटर सड़कों के सर्वेक्षण और डीपीआर के लिए 35 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।