मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 15, 2025 9:01 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मुख्य समारोह राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ के निर्माण का आह्वान किया। उन्होंने रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की घोषणा की।

श्री साय ने छत्तीसगढ़ की स्थापना के पच्चीसवें वर्ष के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने बस्तर और सरगुजा संभाग में मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा योजना शुरू करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि दोनों संभागों में बसों का संचालन स्थानीय लोग ही करेंगे। इससे ग्रामीणों की आवाजाही आसान होगी और उनकी रोज़मर्रा की परेशानियां दूर होंगी।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी को जन-आंदोलन का रूप दिया है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों की सूरत संवारने के लिए राज्य में मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना शुरू की गई है।

इस अवसर पर विभिन्न सुरक्षा बलों के साथ ही एनसीसी और अन्य संगठनों की टुकड़ियों ने आकर्षक मार्चपास्ट किया।