मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 7, 2024 8:32 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई

लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से इन दिनों छत्तीसगढ़ में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में जांजगीर में जिला प्रशासन और यूनिसेफ के सहयोग से हसदेव के हीरो युवोदय वॉलिंटियर्स ने फ़्लैश मॉब डांस के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। कचहरी चौक में आयोजित इस कार्यक्रम में हीरो युवोदय वॉलिंटियर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने वाले गाने पर ’फ़्लैश मॉब डांस’ कर लोगों का ध्यान आकर्षित किया, जिन्होंने भी इस कार्यक्रम को देखा वे इससे प्रेरित हुए और कहा कि वे मतदान जरूर करेंगे।

वहीं, जांजगीर-चांपा जिले के सभी विकासखंडों के ग्राम पंचायतों में आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुए। इस मौके पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत आयोजित रोजगार दिवस के मौके पर शत-प्रतिशत मतदान के लिए मनरेगा के इंक्यावन हजार से अधिक श्रमिकों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई। इनमें युवा और महिला मतदाता भी शामिल थी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम पंचायत पडरिया, धरदेई, भैंसो, मुलमुला और कोसा गांव में श्रमिकों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करते हुए शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया।