मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 30, 2024 8:15 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सक्ती  जिला प्रशासन द्वारा विकासखंड स्तरीय स्कूटी और बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ आम नागरिक तथा स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए।

महासमुंद के मिनी स्टेडियम में आज मतदाता जागरूकता रैली और स्वीप गुड मॉर्निंग महासमुंद का आयोजन किया गया। इस दौरान स्व-सहायता समूह की महिलाएं, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने मानव श्रृंखला बनाई और शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली।

उधर, बीजापुर जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज बाईक और चारपहिया वाहनों की रैली निकाली गई। इसमें सीआरपीएफ के जवानों, अधिकारी-कर्मचारियों और स्कूल-कॉलेजों के बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर  जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई। वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जितेन्द्र यादव ने लोगों से कहा कि वे बिना भय के अपना मतदान करें।