छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत रायपुर सहित सात संसदीय क्षेत्रों में कल शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे। राज्य की सात लोकसभा सीटों – रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सरगुजा और रायगढ़ में सात मई को मतदान होगा।
इस बीच, निर्वाचन आयोग ने मतदान दिवस और उसके एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों को पहले से प्रमाणित कराने के निर्देश दिए हैं। राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि प्रदेश में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के तहत मतदान दिवस और उसके एक दिन पूर्व प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों के लिए पूर्व प्रमाणीकरण मीडिया प्रमाणन समिति से करवाना अनिवार्य होगा।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सात मई को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के मद्देनजर संबंधित क्षेत्रों में मदिरा दुकानें कल पांच मई को शाम पांच बजे से बंद हो जाएंगी। ये दुकानें सात मई तक बंद रहेंगी।
Site Admin | मई 4, 2024 7:58 अपराह्न
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत रायपुर सहित सात संसदीय क्षेत्रों में कल शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा
