छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान की गोपनीयता भंग करने वालों के खिलाफ निर्वाचन आयोग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के कुछ मतदाताओं ने वोट डालने के दौरान बैलेट यूनिट का बटन दबाते हुए फोटो मोबाइल में खींचकर सोशल मीडिया में शेयर किया था। इन लोगों के खिलाफ डोंगरगढ़ पुलिस ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। वहीं, सोशल मीडिया में डाले गए पोस्ट को हटाया गया है।
Site Admin | अप्रैल 28, 2024 7:57 अपराह्न
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान की गोपनीयता भंग करने वालों पर कार्रवाई जारी
