मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 28, 2024 7:23 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के अकलतरा इलाके में स्थित पहरिया और रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत धरमजयगढ़ इलाके में स्थित कापू में  भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। दूसरी ओर, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कल बिलासपुर जिले के सकरी में सभा को संबोधित करेंगे। वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे परसों 30 अप्रैल को जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के चांपा में सभा को संबोधित करेंगे। इस बीच, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए विधानसभावार जिम्मेदारी तय करते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। वहीं, जांजगीर-चाम्पा जिले में कांग्रेस के प्रदेश सचिव राघवेंद्र पांडेय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।