गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला इकाई में शामिल सभी व्यापारियों ने मतदान करने वालों ग्राहकों को विभिन्न सामानों की खरीदी पर दस प्रतिशत छूट देने का ऐलान किया है।
उधर, राजनांदगांव जिले में चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारी सदस्यों ने मतदान करने वाले मतदान करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर एक सामान की खरीदी पर मतदान के दिन 10 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है।
वहीं जांजगीर-चांपा जिले के कुटराबोड़ गांव में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मल्लखंभ का आयोजन किया गया। इस दौरान मलखंभ के खिलाड़ियों ने आकर्षक करतब दिखाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया और अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश भी दिया।
इसी तरह सक्ती जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न अस्पतालों में रक्तदान शिविर लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।