मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 25, 2025 9:43 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजन

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में निर्वाचन कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह कहा कि लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका मतदाताओं की होती है।
 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा कि प्रदेश में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के साथ ही चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है।
   
इसी तरह, राज्य के विभिन्न जिलों में भी आज मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा उन्हें निर्भीक होकर बिना प्रलोभन के मतदान करने की शपथ दिलाई गई।