जुलाई 5, 2024 8:22 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में युवाओं को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में शामिल करने ‘‘नेहरू युवा केन्द रायपुर द्वारा विधानसभा परिसर में एक दिवसीय ‘‘राज्य युवा सभा’’ का आयोजन किया गया

 

छत्तीसगढ़ में युवाओं को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में शामिल करने ‘‘नेहरू युवा केन्द रायपुर द्वारा विधानसभा परिसर में एक दिवसीय ‘‘राज्य युवा सभा’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने किया। इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, छत्तीसगढ़ विधान सभा के सचिव दिनेश शर्मा, नेहरू युवा केन्द्र के राज्य निदेशक श्रीकान्त पाण्डेय, यूनिसेफ उड़िसा और छत्तीसगढ़ के प्रमुख विलियम-हेडलान, श्वेता पटनायक और अभिषेक सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में एक सौ छियालीस विकासखंड के लगभग एक सौ अस्सी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण और पर्यावरण सुधार के लिए देश और प्रदेश में ‘आक्सीजोन’’का निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने घरों में सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाने और वाटर रीचार्ज करने पर भी जोर दिया ।
इसके अलावा कार्यक्रम को वन मंत्री केदार कश्यप, विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा और ‘‘नेहरू युवा केन्द्र संगठन’’ के अर्पित तिवारी ने भी संबोधित किया।