मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 7, 2024 7:42 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में मेगा पालक-शिक्षक मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है

छत्तीसगढ़ में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नई शिक्षा नीति के संबंध में पालकों को जानकारी देने के उद्देश्य से राज्य में मेगा पालक-शिक्षक मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने बताया कि अब तक साढ़े पांच हजार संकुलों में पालक-शिक्षकों की मीटिंग हो चुकी है। इसमें साढ़े सात लाख से अधिक पालक-शिक्षक शामिल हुए हैं।

 

उन्होंने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पढ़ाई-लिखाई और स्कूली गतिविधियों में शिक्षकों के साथ पालकों की सहभागिता सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि चालू शैक्षणिक सत्र में तिमाही और अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के बाद फिर पालक-शिक्षक बैठक आयोजित करने की योजना है।

 

पालक-शिक्षक मीटिंग के बाद ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत स्कूलों में दो लाख से अधिक पौधों का रोपण पालक और शिक्षकों द्वारा किया गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला