जुलाई 24, 2024 8:59 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना फिर से शुरू की जाएगी

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना फिर से शुरू की जाएगी। इसके लिए कल मंगलवार को विधानसभा में पारित हुए अनुपूरक बजट में प्रावधान किया गया है। यह अनुपूरक बजट करीब 7329 करोड़ रूपए का है।
इसके अलावा रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के तेरह नगरीय निकायों में लाइब्रेरी निर्माण के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है। लाइब्रेरी को “नॉलेज बेस्ड सोसायटी” यानी “ज्ञान आधारित समाज’’ के प्रतीक के रूप में प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में स्थापित किया जाएगा। इसके लिए पचासी करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। प्रदेश के चार नगरीय निकायों में पांच सौ सीटर और नौ नगरीय निकायों में दो सौ सीटर लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला