मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 11, 2024 7:55 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में मास रैपिड ट्रांजिट कॉरिडोर विकसित करने की संभावना तलाशने के निर्देश

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू ने आज नई दिल्ली में आयोजित बैठक में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के ओएसडी जयदीप कुमार को छत्तीसगढ़ में मास रैपिड ट्रांजिट कॉरिडोर विकसित करने की संभावना तलाशने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने मेट्रो, मोनोरेल, रैपिड रेल और केबल कारों सहित विभिन्न परिवहन विकल्पों का पता लगाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। इस पहल का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के तीन प्रमुख औद्योगिक शहरों – रायपुर, दुर्ग और भिलाई के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाना है। श्री साहू ने इन शहरों के लिए व्यापक गतिशीलता योजना जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मास रैपिड ट्रांजिट कॉरिडोर की स्थापना से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही इन शहरों और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।