मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 20, 2024 7:57 अपराह्न | Chhattisgarh news

printer

छत्तीसगढ़ में मानसून के आगमन के साथ ही खेती-किसानी का काम शुरू

छत्तीसगढ़ में मानसून के आगमन के साथ ही खेती-किसानी का काम शुरू हो गया है। किसान खेतों की जोताई-बोआई के कार्यों में जुट गए हैं। राज्य में चालू खरीफ वर्ष में अड़तालीस लाख तिरसठ हजार हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न फसलों की बोनी का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में किसानों को उनकी मांग के अनुरूप खाद-बीज उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को पहले ही दे दिए हैं। उन्होंने खाद-बीज वितरण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही करने को कहा है। वहीं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि जारी होने के बाद ्रप्रदेश के किसानों में उत्साह देखा जा रहा है।