छत्तीसगढ़ में मानसून आज से एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका मध्य गुजरात से पूर्वी विदर्भ तक बनी हुई है।
वहीं, एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। इसके असर से कल प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं, एक-दो स्थानों पर अंधड़ चलने, आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की चेतावनी दी गई है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ रहेगा।
इधर, राजधानी रायपुर सहित कई इलाकों में आज दोपहर के बाद मौसम का मिजाज बदला और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई।