मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 22, 2024 7:15 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं अब साल में दो बार होंगी

छत्तीसगढ़ में माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं अब साल में दो बार होंगी। मंडल ने हाईस्कूल-हायर सेकेंडरी की द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। इसमें वे सभी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जो प्रथम मुख्य परीक्षा में पंजीकृत हैं। वहीं, ऐसे सभी विद्यार्थी जो पूरक, अनुत्तीर्ण या उत्तीर्ण हैं वे भी श्रेणी सुधार के लिए द्वितीय मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो तीस जून तक चलेगी। वहीं, विलम्ब शुल्क के साथ एक और दो जुलाई को आवेदन जमा किए जा सकते हैं। नियमित परीक्षार्थी अपने विद्यालय से तथा अवसर परीक्षार्थी समन्वय संस्थाओं के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा संबंधी जानकारी मंडल की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।