छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। डब्बामरका इलाके से माओवादियों द्वारा बड़ी मात्रा में रखी गई विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। इनमें जिलेटिन डेटोनेटर, बीजीएल सेल और अन्य सामान शामिल हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड-डीआरजी, कोबरा बटालियन और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ़ की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है।
Site Admin | अप्रैल 7, 2024 9:08 अपराह्न
छत्तीसगढ़ में माओवादियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी
