छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप मामले में दुर्ग के सराफा व्यापारी प्रकाश सांखला को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो-ईओडब्ल्यू ने हिरासत में लिया है। ईओडब्ल्यू ने कल दुर्ग में उनके घर और भिलाई स्थित दुकान में दबिश दी थी। कल रात उन्हें हिरासत मेंं रायपुर लाया गया था। उन पर महादेव ऐप से जुडे़ लोगों के पैसे कारोबार में निवेश करने का आरोप है।
इस बीच, इस मामले मेंं गिरफ्तार पुलिस आरक्षक अर्जुन यादव को ईओडब्ल्यू ने आज पी.एम.एल.ए. विशेष अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर ईओडब्ल्यू को सौंपा गया है।
गौरतलब है कि ईओडब्ल्यू ने कल दुर्ग के अट्ठारह, रायपुर के सात, बलौदाबाजार के दो, रायगढ़ और कांकेर की एक-एक जगह पर कार्रवाई की थी। ईओडब्ल्यू के मुताबिक छापे में महादेव सट्टा ऐप से संबंधित दस्तावेज, हवाला संबंधी पर्चियां और बैंक संबधित कागजात समेत बड़ी मात्रा में दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
वहीं, कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोप में गिरफ्तार मार्कफेड के पूर्व अधिकारी मनोज सोनी की ईडी रिमांड अवधि भी चौदह मई तक के लिए बढ़ा दी गई है।