मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 31, 2024 9:04 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगां को वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगां को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजनांदगांव जिले में स्वीप संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया और उन्हें बिना डर और भय के लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम भेड़िकला, बघेरा और कलडबरी में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

 

उधर, सक्ती जिले में स्थित विभिन्न राशन दुकानों में अनिवार्य मतदान   संबंधी बैनर लगाकर लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
वहीं, जांजगीर-चांपा जिले में जिला पंचायत द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे कार्य के दौरान वोट डालने के लिए शपथ दिलाई। इसी तरह, ग्राम पंचायत बुड़गहन में मनरेगा के श्रमिकों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इसी जिले के पीथमपुर में आयोजित मेले में कल एक अप्रैल को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। मेले में सेल्फी प्वाइंट बनाकर लोगों को मतदान में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया जाएगा।

 

इस बीच, रायपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गौरव सिंह ने कालीबाड़ी स्थित जे.आर.दानी स्कूल में संकुल समन्वयकों की बैठक ली और उन्हें अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई। वहीं, रायपुर के तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों नागरिक शामिल हुए। जिन्हें उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। उधर, मुंगेली जिले के दाउपारा स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन के साथ तख्ती लेकर आसपास के लोगों को लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर ने अस्सी वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन और उभयलिंगी समुदाय के लोगों को सम्मानित किया।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला