जुलाई 7, 2024 9:34 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में भी रथयात्रा का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है

आज देश के विभिन्न स्थानों में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है। छत्तीसगढ़ में भी रथयात्रा का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। आज सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और दिनभर पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा। इस मौके पर विभिन्न स्थानों में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा को रथ पर सवार कर यात्रा निकाली गई।
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में आयोजित रथयात्रा महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर उन्होंने भगवान के प्रथम सेवक के रूप में छेरा-पहरा की रस्म निभाई। इस अवसर पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक पुरंदर मिश्रा उपस्थित थे।
इस बीच, जगदलपुर के जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा और बलभद्र के बाईस विग्रहों को तीन रथों में सवार किया गया। इस दौरान पूर्व राजपरिवार के सदस्य कमलचंद भंजदेव ने रथ के चारां ओर झाड़ू लड़ाने की रस्म निभाई। परिक्रमा कराने के बाद सीरासार भवन स्थित गुंडिचा मंडप में तीनों रथों को आगामी नौ दिनों तक रखा जाएगा।