‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान आज से शुरू हो गया है। यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस वर्ष की थीम है – स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता।
इधर, छत्तीसगढ़ में भी आज से ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरूआत हुई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के तेलीबांधा तालाब परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े का राज्य स्तरीय शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम में नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और तेलीबांधा तालाब परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की। उन्होंने स्वच्छता दीदियों और शहर को स्वच्छ बनाने में सहभागिता देने वाले सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया और स्वच्छता दीदियों के कार्य की सराहना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वच्छता मैराथन को हरी झंडी दिखाई। साथ ही नये स्वच्छता वाहनों को भी रवाना किया।
Site Admin | सितम्बर 17, 2024 7:05 अपराह्न
छत्तीसगढ़ में भी आज से ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरूआत हुई
