छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का दौर जारी है। इस बीच, मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर सहित सत्रह जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया हैं। वहीं, सरगुजा, जशपुर, धमतरी सहित आठ जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आने वाले एक दो दिनों के दौरान ज्यादातर इलाकों में तेज धूप, भीषण गर्मी और लू चलने की संभावना है। इस बीच, आज शाम जशपुर जिले में गरज-चमक के साथ बारिश होने की खबर मिली है।
Site Admin | मई 31, 2024 8:52 अपराह्न
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के कारण रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर सहित सत्रह जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया
