मई 30, 2024 7:50 अपराह्न | CHHATTISGARH MAUSAM

printer

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी और लू के मद्देनजर राज्य शासन द्वारा आयोजित किए जा रहे प्रदेश स्तर के समर कैम्प को स्थगित कर दिया गया

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी और लू के मद्देनजर राज्य शासन द्वारा आयोजित किए जा रहे प्रदेश स्तर के समर कैम्प को स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्र-छात्राओं को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने के लिए प्रदेश स्तर पर समर कैंप का आयोजन किया जा रहा था।