मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 11, 2024 7:30 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में बीते दो-तीन दिनों से जारी बारिश के चलते कई जिलों में नदी-नाले उफान पर

छत्तीसगढ़ में बीते दो-तीन दिनों से जारी बारिश के चलते कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। दुर्ग में शिवनाथ नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ढाई फीट ऊपर है। नदी किनारे बसे करीब एक दर्जन से ज्यादा गांवों में पानी भर गया है। एसडीआरएफ की टीम द्वारा बाढ़ में फंसे सौ से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। राहत की बात यह है कि मोंगरा, घुमरिया, सूखानाला और खातूटोला जलाशयों से शिवनाथ नदी में पानी की आवक बंद हो चुकी है, जिससे नदी का जलस्तर कम होने की संभावना है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि पुलगांव थाना क्षेत्र में सड़क के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन बंद कर दिया गया है। इसके अलावा धमधा और पाटन में निपानी के पास पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण इस मार्ग पर भी आवागमन बंद कर दिया गया है। इधर, महमरा एनीकट से अभी भी साढ़े पंद्रह फीट ऊपर पानी बह रहा है। इसके कारण अछोटी, थनोद, मेडेसरा, सिल्ली, हिर्री, झेंझरी, चांगोरी, छोटी और महमरा सहित अन्य गांवों के निचले इलाकों में पानी घुस गया है, जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं।