छत्तीसगढ़ में बीते चौबीस घंटों के दौरान हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि, चार अन्य लोग घायल हो गए हैं।
भिलाई के अहिवारा में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक दंपत्ति को टै्रक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसके पति की हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक एक ट्रैक्टर में दो ट्रॉली लगाकर ले जा रहा था, तभी एक ट्राली खुल गई और पति-पत्नी उसकी चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर नंदिनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के सोनेसरा वार्ड में सुबह टहलने के लिए निकले एक बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जांजगीर-चांपा जिले के भिलाई गांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह युवक कोरबा जिले के धतूरा गांव का रहने वाला था।
इधर, बलरामपुर जिले के दलधोवा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-तीन सौ तैंतालीस पर ट्रक और पिकअप वाहन के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में पिकअप में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर हाईवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
Site Admin | मई 22, 2024 7:40 अपराह्न
छत्तीसगढ़ में बीते चौबीस घंटों के दौरान हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत
