छत्तीसगढ़ में बच्चों के सुपोषण की जांच के लिए वजन तिहार मनाया जा रहा है। बच्चों के पोषण स्तर में सुधार और उसके आंकलन के लिए बाईस मई तक प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन तिहार मनाया जाएगा।
राजनांदगांव जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल ने वजन त्यौहार के पहले दिन राजनांदगांव शहर के शंकरपुर वार्ड, कन्हारपुरी और ग्राम सुंदरा के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। वहां कलेक्टर ने स्वयं बच्चों का वजन और ऊंचाई नापी। उन्होंने बच्चों के पोषण स्तर की नियमित निगरानी करने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया।
Site Admin | मई 15, 2024 8:26 अपराह्न
छत्तीसगढ़ में बच्चों के सुपोषण की जांच के लिए वजन तिहार मनाया जा रहा है
