छत्तीसगढ़ में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है। नवतपा के साथ ही हर दिन तापमान बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने राज्य के रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव सहित इक्कीस जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में औसत तापमान छियालीस दशमलव आठ डिग्री दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक जिन जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें सरगुजा, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, सक्ती, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा और कबीरधाम शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम उत्तरप्रदेश से पश्चिम असम तक एक द्रोणिका बनी हुई है। इसके असर से आगामी चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा और गरज-चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना है। आज गरियाबंद जिले के पाडुंका क्षेत्र में बारिश हुई।
इस बीच, जांजगीर-चांपा जिले में लू से चार लोगों की मौत हो गई है।
कल चांपा में एक ड्राईवर और हेल्पर की लू से मौत हो गई। मृतक ड्राईवर अमरीक सिंह दुर्ग के खुर्सीपार और हेल्पर शंभू कोरवा झारखंड के धुरकी का रहने वाला था। वहीं, जांजगीर के रेलवे स्टेशन के पास एक बुजुर्ग और शिवरीनारायण में एक अन्य ड्राईवर जगपाल सिंह की लू से मौत हुई थी।
उधर, कांकेर जिले में विशाखापट्टनम से डामर लेकर चरामा पहुंचे एक ट्रक चालक की लू से मौत हो गई। कल दोपहर ट्रक चालक की अचानक तबीयत खराब हुई, उसे चरामा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई।
Site Admin | जून 1, 2024 8:06 अपराह्न
छत्तीसगढ़ में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है
