छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से रूक-रूककर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने बिलासपुर, राजनांदगांव, मुंगेली, कांकेर और बीजापुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। वहीं, रायपुर, दुर्ग, बस्तर और दंतेवाड़ा सहित दस जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
Site Admin | जुलाई 24, 2024 8:55 अपराह्न
छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से रूक-रूककर बारिश का दौर जारी
