मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 8, 2025 10:18 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में पहली बार वाहन चालकों का सम्मान करने के लिए ‘‘सारथी सम्मान’’ समारोह का आयोजन किया जाएगा

‘अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा’ द्वारा छत्तीसगढ़ में पहली बार वाहन चालकों का सम्मान करने के लिए रायपुर में 24 जनवरी को ‘‘सारथी सम्मान’’ समारोह का आयोजन किया जाएगा। ऐसे वाहन चालक जिनका व्यवहार उत्तम हो, उनका सम्मान किया जाएगा। अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा के अध्यक्ष संजय शर्मा ने आकाशवाणी समाचार से बातचीत करते हुए जानकारी दी कि राज्य स्तर के शासकीय, अशासकीय, व्यावसायिक, निजी संस्थानों से उत्कृष्ट सारथियों-वाहन चालकों से पंद्रह जनवरी तक अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा के ईमेल पर प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। जिला स्तर पर क्षेत्रीय, जिला परिवहन अधिकारियों और यातायात प्रभारियों को सम्मानित होने वाले वाहन चालकों के नामांकन प्रेषित किए जाएंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश में एक से इकतीस जनवरी तक राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह मनाया जा रहा है।