छत्तीसगढ़ में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को स्कूली विद्यार्थी, पालकों और शिक्षकों ने सुना। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छात्रों, शिक्षकों, और अभिभावकों के साथ परीक्षा से तनाव से निपटने के तरीकों पर बातचीत कर सुझाव दिए। उन्होंने छात्रों को परीक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने और पढ़ाई को बोझ नहीं बल्कि एक रोचक प्रकिया मानने के लिए प्रेरित किया।
आज प्रदेश के अन्य जिलों में भी केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, शासकीय और निजी स्कूलों में परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण को लाइव माध्यम से सुना गया। इसी कड़ी में दुर्ग के पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को बच्चों ने सुना और अपने विचार साझा किए।