छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। आज रायपुर स्थित भाजपा कार्यालय में चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष अमर अग्रवाल ने लोगों से सुझाव लेने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल जारी किया है।
इससे पहले, भाजपा ने नगर पालिक निगम चुनाव के लिए प्रभारी मंत्रियों और संगठन प्रभारियों की नियुक्ति भी कर दी है।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पार्टी की चुनाव तैयारियों को लेकर कहा कि आज जिले की चयन समिति की बैठकें हो रही हैं। कल संभाग स्तरीय समिति की बैठकें होंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी समय पर प्रत्याशियों का चयन कर लेगी।
दूसरी ओर, कांग्रेस ने भी प्रत्याशी चयन को लेकर एक समिति का गठन किया है। समिति का अध्यक्ष जिला प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी को बनाया गया है।